तीसरे बड़े मंगल पर 150 से अधिक भंडारे मंगलमान अभियान से जुड़े

तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर भंडारों पर जाकर आज मंगलमान समिति के स्वयंसेवकों ने बड़े मंगल का मंगल सन्देश भंडारा आयोजकों और भक्तों के मध्य पहुंचाया।
लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण किया था जिसके माध्यम से भंडारा आयोजकों को अपना विवरण देने को कहा गया था। जिन भंडारा आयोजकों का विवरण रविवार सायं तक प्राप्त हुआ उन स्थानों पर नगर निगम से समन्यवय कर सफाई की व्यवस्था भी की गई।

मंगल मान समिति के संयोजक डॉ राम कुमार कुमार तिवारी ने बताया कि 150 से अधिक भंडारों पर जाकर कार्यकर्ताओं ने आयोजकों को मंगलमान के बारे में बताते हुए अभियान से जोड़ा। जो भंडारा आयोजकों रविवार तक मंगलमान पोर्टल से जुड़ गए थे उनका विवरण नगर निगम के साथ शेयर किया गया और स्वच्छता का आग्रह भी रहा। सदस्यों ने नगर निगम अधिकारियों से समन्यवय करते हुए जहां आवश्यकता थी वहां पर कूड़े का निस्तारण भी करवाया।

मंगलमान के कार्यकर्त्ता सोमवार शाम से ही एक्टिव होकर उन स्थानों का पता लगाने का काम किया जहां पर आम तौर पर लोग भंडारा लगते है ताकि उनको अभियान से जोड़ा जा सके. कार्यकर्ताओ ने आयोजकों का तिलक लगा कर उनका अभिनन्दन भी किया और वे इस पुनीत कार्य को सदैव करते रहे ऐसी शुभकामनाये दी।

आयोजकों ने मंगलमान के अभियान को खुले दिल से सराहा और अपनी भी सहभागिता करने की इच्छा जताई। मंगलमान अभियान को जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। सभी वर्गों, पंथों, धर्मो के लोग इसे एक अनुकरणीय पहल एवं समय की माँग बता रहे है।

प्रथम तथा द्वितीय मंगल को इस अभियान से जुड़े कई आयोजक इस बार स्वतः ही अपने आस पास के कई भंडारों पर मंगल सन्देश को लेकर पहुंचे। अनेक भंडारा आयोजकों ने अपने आयोजन के फोटोग्राफ्स भी भेजे है। जिसमे आयोजन के दौरान स्वच्छता, व्यवस्था, अनुशासन, पवित्रता की झलक मिलती है। आयोजन के पश्चात् स्थल पर झाड़ू लगाकर की सफाई के वीडियो भी भेज रहे है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मंगलमान अभियान अपना मंगल सन्देश पहुचाने में सफल हो रहा है।

www.mangalman.in पोर्टल पर आज के आयोजनों के फोटोग्राफ्स और डिटेल्स अपलोड किये जा रहे है। आयोजक भी हमारे फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते है। अनेक स्थानों पर आयोजकों का वीडियो सन्देश भी रिकॉर्ड किया गया जिसे यूट्यूब चैनल पर एवं पोर्टल पर डाला जा रहा है।

अभियान को आगे बढ़ाने में जिस प्रकार से सहयोग प्राप्त हो रहा है वह निश्चित ही अभियान को अपने लक्ष्य तक पहुचायेगा। आज के अभियान में कई संस्थाओं की सकिय भागीदारी रही इनमे गोमती जन कल्याण मंच, सनातन धर्म सभा, बन्दे मातरम मंच, समाधान पर्यावरण, हिन्द वेलफेयर सोसायटी, नवयुग जागरण मंच, नारायण सेवा समिति, विवेक सोसायटी प्रमुख रहे।

अभियान संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अगले मंगल को अभियान को और तेज करने का आग्रह किया है। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने अभियान की प्रसंशा करते हुए इसे लखनऊ की जनता से जुड़ने का आह्वान किया है.

Leave a Comment