तीसरे बड़े मंगल पर महापौर जी की अपील

लखनऊ की परंपरा बड़े मंगल को ग्लोबल पहचान दिलाने का अभियान है- मंगलमान ।

मंगलमान की वेबसाइट www.mangalman.in भंडारा प्याऊ लगाने वाले लोगों के लिए एक साथ जुड़ने का एक उचित प्लेटफार्म है। आयोजक इस पर आकर अपने आयोजन की जानकारी दे और इस अभियान से जुड़े ।

आयोजकों से आग्रह है कि वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली पॉलिथीन जैसी चीजों का प्रयोग ना करें।

भण्डारा हमारी श्रद्धा है, तो स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी।
स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। अतः भंडारे के आसपास के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।

बड़े मंगल भंडारे में दिया गया प्रसाद पूजा के बाद का प्रसाद होता है. इसका सम्मान करें, इसे नीचे ना गिरने दे । हम पाप-पुण्य में विश्वास करने वाले लोग भला ऐसा कैसे कर सकते हैं, अनजाने में हमसे कदाचित ऐसी भूल होती भी हो तो भूल को हम स्वयं भी सुधारें और दूसरो को भी ऐसा ना करने का आग्रह करें।

भण्डारा आयोजकों का सहयोग करें ताकि सबको हमारे भण्डारे से प्रेरणा मिले और लोग उसकी प्रशंसा करें ।

भक्तो से पक्तिबद्ध होकर प्रसाद लेने का आग्रह करे।

जल और अन्न की बर्बादी को भी रोके। वितरकों से भी आग्रह है कि वह थोड़ा थोड़ा प्रसाद ही दें।

भक्तजनों से भी दोने, पत्तल, गिलास निर्धारित स्थान अथवा कूड़ेदान में ही डालने का आग्रह करे।

अच्छा रहेगा कि आयोजन स्थल पर बोरे का प्रयोग किया जाये और भर जाने पर मुह बांध दिया जाय। नगर निगम के सहयोग से बाद में कूड़े का समुचित निष्पादन कराया जाय।

अपने आयोजन से जुड़े फोटोग्राफ्स, वीडिओज़ मंगलमान टीम को उपलब्ध कराये ताकि उन्हें प्रिंट, सोशल मीडिया एवं मंगलमान पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।

लगभग 1 मिनट का वीडियो मैसेज (मंगल सन्देश) बना मंगलमान के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर अपलोड करे या मंगलमान टीम को उपलब्ध कराये।

मीडिया के मित्र लखनऊ की इस परंपरा को वैश्विक बनाने में सहयोग करे।

संपर्क सूत्र-

जुड़ने एवं सहयोग हेतु -9415755950 (डॉ राम कुमार, संयोजक)
रजिस्ट्रेशन हेतु -9792399201 ( पंकज जी ),
फोटोग्राफ्स, वीडिओज़ हेतु – 8652146768 ( अनूप जी ),
स्वच्छता हेतु – 9984537440 (आर पी सिंह)

Leave a Comment