मंगल कार्यों हेतु सहयोग
सादर प्रणाम,
जैसा आपको ज्ञात है कि "मंगलमान", राष्ट्र के सर्व मंगल के निमित्त चलया जा रहा अभियान है और हम ऐसे विषय जिसमे आपका हमारा एवं राष्ट्र का मंगल निहित है, पर कार्य कर रहे हैं !
मंगलमान अभियान अंतर्गत निम्न विषयो को व्यवस्थित किया जा रहा है।
1. बड़े मंगल के अवसर पर होने वाले आयोजनों पर स्वच्छता एवं पवित्रता के भाव को दृश्यमान करने के लिए जन जागरण (ई भंडारा) को प्रभावी बनाना। इसी के साथ श्री हनुमान जी को समर्पित बड़े मंगल की प्राचीन परम्परा को एक सुसज्जित, सुव्यवस्थित और सुसंस्कृत भाव से एक सूत्र में पिरोकर देश/विदेश के अन्य भागो में विस्तार देने का प्रयास।
2. पुरानी/खंडित प्रतिमाओं के ससम्मान पर्यावरण अनुकूल विसर्जन (ई विसर्जन) के लिए एक मॉडल बनाना जो आगे चलकर किसी भी शहर /स्थान पर आसानी से अपनाया जा सके।
3. जन जन (विशेषकर बच्चों/ किशोरों) को श्री बजरंग बली के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित कराते हुए हनुमान जी के चरित्र को आत्मसात करने हेतु एक लाख बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्थ कराना।
यह पुनीत कार्य आपके संकल्प एवं सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है। कृपया श्री हनुमान जी के चरणों में अपनी सेवा समर्पित करे।
ऑनलाइन सहयोग आप दिए गए पेमेंट गेटवे का उपयोग कर ऑनलाइन बैंकिंग /डेविट कार्ड /क्रेडिट कार्ड /विभिन्न वॉलेट्स से सीधे कर सकते है।
किसी अन्य भूमिका के लिए संपर्क करे - 9415755950