महापौर ने किया पुरानी/खंडित प्रतिमाओं का सम्मान विसर्जन अभियान की शुरुआत

शहर के महाविद्यालय बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में खंडित और पुरानी मूर्तियों को निर्धारित केंद्रों पर एकत्र करने के लिए मंगलमान अभियान के तहत जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सुसज्जित वाहनों को महापौर संयुक्ता भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने मंगलमान के संयोजक डॉ रामकुमार को इस बात के लिए धन्यवाद दिया इस प्रकार की जन जागरण के अभियान से लखनऊ मैं स्वच्छता और पवित्रता का नया अध्याय लिखा जाएगा उन्होंने मंगलमान समिति के द्वारा पर्यावरण के मुद्दे पर भी जागरूकता फैलाने का आवाहन किया।
महापौर ने कहा कि लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जहां मूर्तियां इकट्ठी की जाती हैं उसकी जानकारी मंगलवार की वेबसाइट पर दें जिससे कि उन क्षेत्रों से मूर्तियों को इकट्ठा कर उनका सामूहिक विसर्जन कराया जा सके। जो लोग व्यक्तिगत या समिति के अवसर पर यह कार्य पहले से करते रहे हैं वह भी इस अभियान से जुड़े। अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामकुमार तिवारी से उनके नंबर 9415755950 पर संपर्क कर सकते हैं।
संस्कार भारती के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गणेश ताम्रकार ने कहा यह कार्यक्रम विसर्जन से सृजन का कार्यक्रम
सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखवानी ने विश्वास व्यक्त किया की दूसरों के मान में ही अपना सम्मान सुरक्षित रहता है जिन देवी देवताओं के प्रतिमाओं की पूजा वर्ष भर करते हैं उनका मान करेंगे तो यह हमारा मान भी होगा।
लोक भारती के श्रीकांत एवं पर्यावरण एवं हम के तेजस्वी गोस्वामी ने भी लोक मंगल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये ससम्मान मूर्ति विसर्जन पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर श्री त्रिभुवन शुक्ला एवं डॉक्टर अनन्त प्रकाश श्रीवास्तव अंकित पांडे को भी सम्मानित किया गया जिनकी अगुवाई में आज प्रचार वाहन जन जागरण के कार्य के लिए प्रस्थान हुए।

जन जागरण के इस अवसर पर डॉ संजय शुक्ल, आशुतोष द्विवेदी, राजीव दीक्षित,, नरेंद्र  अवस्थी, राजेश राम, देवेंद्र कुमार, जय प्रताप सिंह, राजीव मिश्रा, आलोक दीक्षित, प्रफुल्ल राय, राजीव अग्रवाल, रोहित, श्याम बाबु, आदर्श, दिनेश, सत्यव्रत, तेजस्वी, गोबिंद, ओम प्रकाश, रूपेश, रोबिन, अरविन्द के साथ मातृ शक्ति में मनोरमा मिश्र, कीर्ति, अनीता अग्रवाल, बबिता, दीप्ती,  स्नेहलता, किरण एवं अन्य की उपस्थिति रही।  कॉलेज के विद्यार्थियों विशेषकर NCC कैटेड भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज मिश्र ने किया । कालेज के प्राचार्य  श्री राकेश चंद्रा ने अभियान से जुड़ने पर प्रप्रसंन्ता व्यक्त किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Comment