युवाओं के प्रेरणास्रोत श्री हनुमानजी

ज्येष्ठ मास का बड़ा पर्व बड़े मंगल की शुरूवात 1 जून से हो गयी है. कोरोना की वज़ह से पूरे शहर में इस वर्ष भी आम जन द्वारा प्रसाद वितरण नहीं हो पा रहा है.

लेकिन पिछले वर्ष की ही भाँति इस वर्ष भी मंगलमान समिति के संयोजक डाॅ राम कुमार तिवारी और लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ की सैकड़ों वर्ष पुराने बड़े मंगल के पर्व का जिम्मा उठाया है और ई भण्डारों के माध्यम से प्रसाद वितरण की सेवा दी जा रही है. बड़े मंगल को ई भण्डारा होता है और बाकी दिनों में डिजिटल मंचों पर लोगों से संवाद स्थापित किया जाता है जिसमें अनेक विषय लिए जाते हैं. कल के विषय – “युवाओं के प्रेरणास्रोत श्री हनुमानजी जी” को श्याम बाबू तिवारी द्वारा को-आरडीनेट किया गया जिसमें वक्ताओं के रूप में श्रीधाम अयोध्या से संत आंनद मोहन, संत श्रीनिवासाचार्य, लखनऊ के युवाओं में जाने माने कवि अनुपम पाठक, राम बाबू और आभास त्रिपाठी रहे।

युवाओं को हनुमानजी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में कौन से गुण उतारने चाहिए ऐसे सभी बिन्दुओं पर डिजिटल माध्यम से चर्चा हुई। हनुमानजी के लिए अनुपम पाठक कहते हैं की श्री हनुमान जी से कूटनीति सीखनी चाहिए कैसे वे लंका में जा कर सारे भेदों का हाल लेकर और उत्तर के सारे किलों को ध्वस्त करते हुए वापस आते हैं जिससे रावण की सेना में खलबली मची और रावण का मनोबल गिरा. इसी में हनुमानजी वीर में वीर महावीर हैं लेकिन उनसे शालीनता कैसे सीखी जाए इसका भी उदहारण हैं की वे अपनी वीरता को भी अपनी वीरता न मानकर प्रभु श्री राम कृपा मानते हैं, यह दर्शाता है की कैसे श्री हनुमानजी निःस्वार्थ भाव से भक्ति करते हैं।

बताते चलें की मंगलमान अभियान युवाओं को राष्ट्र मंगल हेतु डिजिटल मंच भी उपलब्ध करवाता है जिसमें आप किसी विषय पर चर्चा कर सकते हैं और अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दे सकते हैं। मंगलमान को-आरडीनेटर के रूप में श्याम बाबू तिवारी ने मंगलमान अभियान के संयोजक डाॅ राम कुमार तिवारी जी और लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया का धन्यवाद कर चर्चा को समाप्त किया। कोरोना के इस संकट में भी डॉ राम कुमार तिवारी द्वारा बड़े मंगल की सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा को बचाए रखने का कार्य लखनऊ जनमानस में बहुत सराहा जा रहा है। मंगलमान अभियान में ई भंडारे हेतु, प्रसाद वितरण हेतु या किसी भी जानकारी हेतु डाॅ राम कुमार तिवारी से संपर्क किया जा सकता है।
सम्पर्क सूत्र – 9415755950
मेल id – mangalmanlko@gmail.com
Website – www.mangalman.in

Leave a Comment