भण्डारा@ख्वाजा पुर, रमाबाई रैली स्थल

विगत 12 वर्षों से प्रत्येक ज्येष्ठ मास में एक भंडारा आयोजित किया जाता है ।

भंडारा आयोजक श्री विजय जी ने बताया कि यह कार्य वे पिछले 12 वर्षों से कर रहे है, वे ना व्यापारी है और ना ही  धनाढ्य है बस बाबा हनुमान की कृपा से घर परिवार चल रहा है। हनुमान जी की प्रेरणा से भंडारे का आयोजन करता हूं जो कि निरंतर करता भी रहूंगा। जय श्री राम