बड़े मंगल की परंपरा समाज और धर्म जागरण की परंपरा है।  इसका विस्तार सामाजिक सद्भाव को उत्पन्न करने वाला और सामाजिक समरसता को बल प्रदान करने वाला है।

बड़े मंगल के आयोजन के दिन शायद ही कोई ऐसा जन या जंतु होगा जिसकी आत्मा अतृप्त रहती हो।

मंगलमान आयोजन समिति ऐसे सभी जननायको का अभिनन्दन एवं सम्मान करना चाहती है जो मंगल का मानवर्धन कर रहे है. सभी भंडारा आयोजकों को एकसूत्र में पिरोना और धार्मिक आयोजनों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ कर परंपरा को सुदृढ़, सशक्त, प्रभावी बनाना है.

धर्म जागरण के इस कार्य को और प्रभावी बनाने और इस शक्ति का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करने के उद्देश्य से बड़ा मंगल आयोजक समन्यवय एवं लखनऊ नगर निगम, लखनऊ द्वारा एक मंगलमान समारोह का आयोजन किया गया।   यह कार्यक्रम लखनऊ की इस नायाब परंपरा के सुदृढ़ीकरण एवं संवर्धन का कार्यक्रम है. इसमें नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी भंडारों के लगाने वालों के अभिनन्दन का कार्यक्रम है ताकि लखनऊ के अभिमान बड़े मंगल का मान बढ़ाने वालों का उत्साह वर्धन किया जा सके।

झलकियाँ
बड़े मंगल का मानवर्धन  करने वाले मंगल प्रेमी भक्तजनों का अभिनन्दन समारोह
दिनांक: ——
स्थान – ———