प्रभु श्री राम चंद्र की कृपा और आप सभी के अनंत सहयोग से रामनवमी के पावन दिन में 568क/62 कृष्णपल्ली आलमबाग लखनऊ में भंडारे का सफलता पूर्वक समापन हुआ। हम आप सभी लोगो के सहयोग के लिए सहृदय से आभारी है। आप लोगो के सहयोग के बिना यह अनुष्ठान को सफल बनाना असंभव कार्य था। हम आशा करते है की आगे भी आप लोगो का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
हमारे भंडारे की विशेषता रही यहां पर बना सेल्फी पॉइंट। इसे लोगो ने खूब पसंद किया।
सादर धन्यवाद।
नरेंद्र नाथ तालुकदार