भंडारा@cms, एल डी ए, कानपुर रोड

यह भंडारा श्री सौरव सिंह मोनू जी के द्वारा विगत 6 वर्षों से करवाया जा रहा है।

-: “सप्तम विशाल भंडारा”:-
सियावर रामचन्द्र की जय!
पवनसुत हनुमान की जय!
…… आप सभी को आदरपूर्वक अवगत कराना है कि संकटमोचन हनुमान जी की अनंत कृपा से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लगातार सातवीं बार ज्येष्ठ मास के अंतिम महा-मंगलवार के उपलक्ष्य में कल दिनांक-08/06/2019 , दिन शनिवार को CMS स्कूल के सामने स्थित पार्षद कार्यालय पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
….. अंतिम महामंगल को भंडारों की संख्या अत्यधिक हो जाने के कारण समस्त मित्रों एवं परिचितों आदि की सामूहिक सलाह एवं सर्वसम्मति के आधार पर यह विशाल भंडारा महा मंगलवार के स्थान पर कल शनिवार को सुनिश्चित किया गया है।
…. अतएव आप सभी लोग कल आयोजित होने वाले विशाल भंडारे में सादर आमंत्रित हैं। कृपया पधार कर भगवान महावीर हनुमान जी के श्री चरणों का प्रसाद ग्रहण करें।
….. निवेदनों सहित सादर!
आप सभी का प्रिय- सौरभ सिंह ‘मोनू’