COVID-19 Help
[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
कोरोना के प्रकोप से पूरा देश कराह रहा है। बहुत से लोग शहर में बाहर से पढ़ने, कमाने या फिर किसी और काम से आये थे और फंस गए हैं। अनेको के पास रहने, खाने का कोई इंतजाम नहीं है। कई लोग रेस्टोरेंट या ठेले पर बाटी-चोखा, पुड़ी-सब्जी खाकर पेट भरते थे। लॉक डाउन होने के कारण वे भी फस गए है और भूखे सो रहे हैं।
अनेको सरकारी, सामाजिक संस्थाएं चुनौतियों से निपटने का प्रयास कर रही है। परंतु, समस्या इतनी विकराल है कि प्रयासों की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाते जाने की आवश्यकता है।
हम जन सहयोग से यथासंभव दीपक जलाने का प्रयास कर रहे है और आपसे भी निवेदन करते हैं कि आपदा की इस घड़ी में थोड़ा सा कष्ट सहकर भी "नर सेवा नारायण सेवा" का भाव लाकर मानवता की रक्षा के लिए आगे आएं।
हम सेवा के आदर्श भगवान हनुमान से करवद्ध प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे अंतःकरण में साहस, शौर्य, पराक्रम, सेवा का संचार कर इस महामारी से बच निकलने का मार्ग प्रशस्त करे।
"हमारा धर्म है कि हम किसी को भूखे ना सोने दे"
सहयोग कैसे करे-
मंगलमान कोष
सीधे लाभार्थियों तक पहुँचने के लिए आप अपना संकल्पित सहयोग वॉलेट / डेबिट/क्रेडिट/ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा अतिशीघ्र टीम मंगलमान के माध्यम से पहुंचा सकते है. इसके लिए पेमेंट गेटवे का चुनाव कर 'Donate Now' को क्लिक करे।
यदि आप कैश अथवा किसी वस्तु जैसे- खाद्य पदार्थ, राशन, मास्क, सेनिटाइजर, कपडे, किताब-कॉपी, स्कूल बैग, जूते-चप्पल आदि का सहयोग करना चाहते है तो पेमेंट हेतु 'Offline Donation' का चुनाव करे।
सेवा भारती कोष
विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था "राष्ट्रीय सेवा भारती" के माध्यम से स्वयंसेवक अपने अपने मुहल्लों/वस्तियों में राहत और सेवा कार्य चला रहे हैं। आप अपना योगदान सीधे सेवा भारती के नीचे दिए अकाउंट में भी दे सकते है जो प्रामाणिक रूप से लाभार्थियों तक जायेगा।
-
- Name of account- Sewa Bharti
- Account no- 142201000005672
- Bank Name- Indian Overseas Bank
- Branch- Gomtinagar, Lucknow
- IFSC CODE- IOBA0001422
प्रधान मंत्री /सरकारी राहत कोष
भारत सरकार ने कोरोना योद्धाओं हेतु प्रधानमंत्री कोरोना फण्ड की स्थापना की है। आप अपना योगदान सीधे प्रधानमंत्री या मुख़्यमंत्री राहतकोष में भी जमा कर सकते है। सरकार की तमाम योजनाओं में इस फण्ड का उपयोग किया जाता है।
-
- Name of Account - PM CARES
- Account no - 2121PM20202
- IFSC CODE - SBIN0000691
- SWIFT CODE - SBININBB104
- Name of bank & branch - State bank of India, main branch, Delhi
- UPI ID- pmcares@sbi