ई-विसर्जन हेतु सहयोग

सड़कों, डिवाइडरों और पेड़ों के नीचे फेंकी मूर्तियों के सम्मान (#मूर्तिमान) एवं पुरानी/खंडित प्रतिमाओं के पर्यावरण अनुकूल विसर्जन (ई-विसर्जन) हेतु एक  वृहद जन-जागरण का अभियान चलाया जा रहा है।

आपका छोटा सा सहयोग इसे गतिमान करने के लिए अभिनंदनीय होगा।

हम जन सहयोग से यथासंभव दीपक जलाने का प्रयास कर रहे है और आपसे भी निवेदन करते हैं कि जागरण के इस महती कार्य में सहभाग करते हुए सड़कों, डिवाइडरों और पेड़ों के नीचे फेंकी मूर्तियों को मान दिलाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आएं।

आइये मिलजुल कर मंगल भाव का विस्तार करे।

हम सेवा के आदर्श भगवान हनुमान से करवद्ध प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे अंतःकरण में साहस, शौर्य, पराक्रम, सेवा का संचार कर सफलता का मार्ग प्रशस्त करे।

आइये

"जो हमारा मंगल करते है, उनका अमंगल ना होने दे"

यथासंभव सहयोग करे-

 

Select Payment Method
Personal Info

Billing Details

Terms

Donation Total: ₹1,100.00