ई-विसर्जन हेतु सहयोग

अपने मंगल के भाव से वर्ष भर पूजी गयी देव प्रतिमाओं के पुरानी/खंडित होने पर उनके विसर्जन की परम्परा है। ऐसी प्रतिमाओं के ससम्मान विसर्जन का अभियान है- मंगलमान। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचने में आपकी सहभागिता अपेक्षित है।