बड़ा मंगल, सनातन धर्म में ज्येष्ठ मास के दौरान मनाया जाने वाला एक विशेष पर्व है। यह पर्व हनुमानजी को समर्पित होता है और इसे उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। साल 2024 में बड़ा मंगल की तारीखें इस प्रकार हैं
– पहला बड़ा मंगल: 28 मई 2024
– दूसरा बड़ा मंगल: 04 जून 2024
– तीसरा बड़ा मंगल: 11 जून 2024
– चौथा बड़ा मंगल: 18 जून 2024
इस दिन हनुमानजी की पूजा अर्चना की जाती है और लोग दान-पुण्य करते हैं। इस पर्व को मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं हैं, जिनमें से एक यह है कि महाभारत काल में भीम का घमंड तोड़ने के लिए हनुमानजी ने उन्हें पराजित किया था। इसके अलावा, रामायण काल में जब हनुमानजी लंका पहुंचे और रावण ने उन्हें बंधक बनाया, तो हनुमानजी ने लंका में आग लगाकर रावण का घमंड चकनाचूर कर दिया था। इन्हीं कथाओं के आधार पर इस पर्व को मनाया जाता है।
बड़ा मंगल के दिन विशेष मंत्र का जाप भी किया जाता है:
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
इस मंत्र का कम से कम 108 बार जप करने की परंपरा है। इस दिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर दर्शन करने, जरुरमंद को भोजन और दान देने, और हनुमानजी को बड़ के पेड़ का पत्ता अर्पित करने की भी परंपरा है।
इस परंपरा के अनुसार, ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को लोग हनुमानजी की पूजा करते हैं और दान-पुण्य करते हैं। यह परंपरा आज भी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बड़े ही उत्साह और भक्ति के साथ मनाई जाती है।