बप्पा श्री वोकेशनल पीजी कॉलेज के भौतिक विभाग द्वारा उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान में अवसर और चुनौतियां विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन दिनांक 19 अक्टूबर को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केरल त्रिशूर के रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिसर्च साइंटिस्ट डाॅ. समीक्षा सिकरवार द्वारा यह व्याख्यान दिया गया।
इस व्याख्यान के अंतर्गत डाॅ समीक्षा जी ने छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में क्या सुअवसर हैं व इन तक पहुंचने के लिए किस प्रकार की तैयारी की आवश्यकता है इन पर प्रकाश डाला। इस व्याख्यान के अंतर्गत उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को यह बताया कि वह किस प्रकार से अपना अध्ययन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
डॉ समीक्षा मंगलमान अभियान के प्रोजेक्ट सार्थक की मेंटर है। उन्होंने यूजी एवं पीजी के छात्र छात्राओं को कैरियर के विभिन्न विकल्पों को बताते हुए कहा कि हमारे लिए सर्वप्रथम अपनी रुचियों के अनुसार अपने लक्ष्य का चयन करना चाहिए। तभी हम उस कार्य को करते हुए आनंद का अनुभव कर सकते है। तमाम सर्वे में यह पाया गया है कि लोग अपनी जॉब में बहुत खुश नहीं रहते हैं इसका कारण यह है कि लोग उस कार्य को नहीं कर रहे होते हैं जिसमें उनका इंटरेस्ट होता है। अतः अपने लक्ष्य का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि जिस रास्ते पर आप बढ़ जाएंगे उस पर ही चलते रहना होगा। रिसर्च करने का मन तभी बनाएं जब रिसर्च में इंटरेस्ट हो एवं कम से कम 5 वर्ष तक समय लगा सके। उन्होंने विद्यार्थियों के सम्मुख अपने प्रेजेंटेशन में करियर विकल्प के रूप में 100 से अधिक विकल्पों पर जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भी सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने शंकाओं का समाधान किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं की कई जिज्ञासाओं का समाधान किया और छात्र-छात्राओं ने उनसे अपने मन में उठने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जो कि उनके भविष्य की दिशा को निर्देशित करने में सहायक होंगे।
डॉ0 समीक्षा ने कहा कि सफलता के लिए संकल्प का होना अति आवश्यक है परंतु आज की हाई कॉम्पिटेटिव युग में विद्यार्थियों को एक विकल्प भी लेकर चलना चाहिए।
उन्होंने मंगलमान से जुड़ने की अपनी यात्रा का अनुभव भी साझा किया और विद्यार्थियों को अपने जीवन को अधिक सार्थक बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्र, भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार तिवारी, शिक्षक प्रोफेसर राम कुमार, डॉक्टर उपकार कुमार वर्मा, डॉक्टर अखिलेश कुमार चौधरी, डॉक्टर शिवानी, श्री आनंद माथुर एवं श्री पंकज मिश्र उपस्थित रहे। बी0 एस-सी0 पांचवें सेमेस्टर के शशि कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर समीक्षा जी का परिचय सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकों से करवाया।
भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार तिवारी जी ने डॉक्टर समीक्षा जी को एक पौधा देकर सम्मानित किया। बी0 एस-सी0 पांचवें सेमेस्टर की छात्रा मानसी विश्वकर्मा ने कार्यक्रम के अंत में मुख्यवक्ता के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।