Prasad Vitran bada mangal par

2023 में होंगे 4 बड़ा मंगल

जेठ माह के मंगलो को बड़ा मंगल कहते है जो आम तौर पर मई जून में होते है।

2023 में जेठ माह मंगलवार 7 मई को प्रारम्भ हो रहा है।

ज्येष्ठ माह 2023 में बड़े मंगल की तिथियां

पहला बड़ा मंगल – मंगलवार, 9 मई 2023
दूसरा बड़ा मंगल – मंगलवार, 16 मई 2023
तीसरा बड़ा मंगल – मंगलवार, 23 मई 2023
चौथा बड़ा मंगल – मंगलवार, 30 मई 2023
बड़ा मंगल के अवसर पर होती है बजरंग बली की पूजा अर्चना और इस अवसर पर लगाए जाते है भंडारे , जो मानव ही क्या प्राणी मात्र की आत्मा को तृप्त करने का सामर्थ्य रखते है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी ऐसे देव है जो अभी भी पृथ्वी पर अभी भी जीवित हैं। वे अपने आराध्य भगवान श्रीराम की आज्ञा का पालन करते हुए आज भी पृथ्वी पर ही जीवित रहते हुए अपने भक्तों का कल्याण करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं।

Leave a Comment