मंगल सेवको ने श्रद्धा पूर्वक किया ई-विसर्जन

आज रविवार को बड़े पैमाने पर मंगलमान के अंतर्गत अभियान चलाकर शहर की अनेक भागों से पुरानी प्रतिमाओं को एकत्रित करने का कार्य समाजसेवी बंधुओं के माध्यम से किया गया।

मंगलमान ने ई विसर्जन के लिए लखनऊ को चार भागों में बांटा है। संग्रह केंद्रों के पास पार्कों में भी विसर्जन का काम अनेक स्थानों पर किया जा रहा है। इसी क्रम में चिनहट इंदिरा नगर चौक में स्थानीय पार्को में हनुमंत जी , अनुपम जी, सत्यव्रत जी विवेक जी, शोभा जी, अजय जी के सहयोग से विसर्जन किया जा रहा है। कुछ प्रतिमाओं को गोमती नदी में बने विसर्जन केंद्रों पर भी स्वयंसेको विसर्जित किया जा रहा है।

आलमबाग एलडीए वृंदावन राजेंद्र नगर इको गार्डन में पड़ी हुई प्रतिमाओं को एकत्रित करने का कार्य नरेंद्र ग्रोवर धर्मेंद्र अवस्थी नरेंद्र तालुकेदार नीरज तिवारी रवि पाठक आदर्श अवस्थी श्रीनिवास सिंह नवीन जी के सहयोग से अभियान चलाकर किया गया।
ई विसर्जन के प्रमुख श्री अजीत जी ने बताया कि विसर्जन केंद्र पर इन प्रतिमाओं को पहुंचाया जा रहा है जहां पर इनका विसर्जन महीने के आखिर में किया जाएगा इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं अनेक संस्थाओं के प्रमुख कार्यकर्ताओं का योगदान मिल रहा है।
वर्ष भर पूजी की प्रतिमाएं इधर-उधर न रखी जाए इसके लिए मंगलमान की वेबसाइट पर अनेक संग्रह केंद्रों के डिटेल दे दिए गए हैं एवं लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि इन्हीं स्थानों पर अपनी प्रतिमाओं को पहुंचाएं जिससे कि वहां से एकत्रित कर उनका ठीक प्रकार से विसर्जन किया जा सके।
ई विसर्जन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ धन्नजय ने लोगों से मंगलमान वेबसाइट www.mangalman.in पर जाकर संग्रह केंद्रों की सूची देखना एवं वहीं पर प्रतिमाओं को रखने का आग्रह किया है।

मंगलमान संयोजक डॉ राम कुमार ने बताया कि लोगों से मिल रहा अपार सहयोग यह दर्शाता है कि आम जनता इस बारे में जागरूक है परंतु सही दिशा निर्देश ना होने के कारण बड़े भारी मन से वह मूर्तियों को इधर-उधर रखती है हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक मूर्ति संग्रह केंद्र बनाना है जिससे लोगों को विसर्जन की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिस किसी को विसर्जन की समस्या हो वह 9415755950 पर संपर्क कर सकता है।

Leave a Comment