भंडारा आयोजकों के अभिनन्दन के साथ ई -भंडारा

जेठ माह के प्रथम बड़ा मंगल पर मंगलमान अभियान अंतर्गत स्वच्छता से परिपूर्ण भण्डारो के आग्रह के साथ ई-भंडारे का प्रसाद बाटा गया।
सुबह 9:30 बजे जहां से यह परंपरा प्रारंभ हुई थी उसी अली गंज के हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर एवं बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर ई-भंडारा प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, शिक्षा विद डॉ सी के मिश्रा, पर्यावरण विद अनुनेन्द्र श्रीवास्तव, त्रिभुवन शुक्ल, ए पी श्रीवास्तव समेत अभियान सञ्चालन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ई -भंडारे का संयोजन अंकित पांडेय, ओमप्रकाश चौरसिया एवं हर्ष द्विवेदी मानस गुप्ता, मयंक त्रिवेदी की टीम ने किया।
लगभग 2 घंटे तक वहां प्रसाद का वितरण होने के पश्चात् प्रसाद टोलियों में कार्यकर्ता भंडारों से संपर्क एवं संवाद के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में निकले। ई -भंडारा वाहन हनुमान मंदिर ,महाननगर, अलीगंज, चारबाग, आलमबाग में प्रसाद वितरण के साथ भण्डारो से संपर्क- संवाद करता रहा।


टोलियों में निकले कार्यकर्ताओ ने लगभग 60 आयोजकों के पास जाकर उनको अंग वस्त्र एवं तिलक लगा कर अभिनन्दन किया गया। साथ ही उनसे यह आग्रह भी किया गया कि वे आर्यावरण को नुकसान पहुंचने वाली वस्तुओ का भंडारे में उपयोग ना करे। दोने-पत्तल के लये डस्टबीन का उपयोग करे और भक्तो से प्रसाद लेने का आग्रह करे। अन्न एवं जल की बर्बादी रोके। भंडारे का बाद स्वच्छता का वीडियो बना कर 9415755950 पर भी भेजे जिसे मंगलमान अभियान की वेबसाइट (www.mangalman.in) पर अपलोड किया जायेगा।
मा0 महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया भी पुरे ही दिन जिस जिस भंडारे पर गयी वहां पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। वह अभियान के कार्यकर्ताओ से भी निरंतर संपर्क में रही और कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए।

मंगलमान अभियान की जानकारी देते हुए अभियान के संयोजक डॉ राम कुमार ने बताया कि मंगल का मान बढ़ाने वाले मंगल के आयोजनों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ कर परंपरा को अधिक सुदृढ़, सशक्त, प्रभावी बनाते हुए इसके ध्वजवाहकों को एक सूत्र में पिरो कर बड़े मंगल के मंगल भाव को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए लखनऊ की मा0 महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी के संरक्षण में मंगलमान अभियान चलाया जा रहा है। इस बार भण्डारो पर पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, खीर, बूंदी, हलवा पूड़ी, गोलगप्पा बाँटा जा रहा है। कुछ स्थानों पर मट्ठा, आइसक्रीम, कुल्फी, शरबत भी दिया गया।

अनेको भण्डारो में सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूकता दिखी। श्रीमती शैल सिंह जी द्वारा चिनहट में लगाया गए भंडारे में सभी को तिलक लगाकर अभिनन्दन किया जा रहा था। डॉ दिवाकर दलेला के भंडारे में सुन्दर व्यवस्था रही। सभी कार्यकर्त्ता एवं रसोइये भगवा रंग के परिधान में थे। बैठ कर प्रसाद लेने की व्यवस्था भी थी। पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के यहां कई स्तरों की व्यवस्था थी जिससे बिना भीड़ भाड़ के भक्त जन प्रसाद ले सके। विजय कुमार सिक्रोरिया, जनेश्वर एन्क्लेव, बी पी सिंह, जीतेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ मंयक कांत, विवेक सक्सेना , देवेश मेहरोत्रा, विशाल कुमार साहू, दया शंकर चौबे, ओम प्रकाश सिंह, मयूर टंडन, शिव शंकर सक्सेना , डॉ नवनीत रंजन, विशाल अग्रवाल, सुलभ आवासीय जान कल्याण समिति, एच एन दास ,शरद कुलश्रेष्ठ, हेमंत चौरसिया, आयुष श्रीवास्तव, यशवर्धन सिंह, साहू फनीचर भूतनाथ ,महिला शक्ति मंडल भंडारा, ऋषभ मरवाहा, महाजन जी ह्विवेट रोड, विकास गोयल, राम कुमार कनौजिया, हर्ष सिन्हा, सुभाष अग्रवाल, संदीप कनौजिया, मुरली आहूजा आदि के भण्डारो पर सफाई व्यस्था के प्रति जागरूकता देखने को मिली। कपूरथला चौराहे पर आयोजक साहू जी का मानना है कि भंडारा हमने लगाया है तो सफाई भी हम ही करेंगे नगर निगम केवल कूड़े के निस्तारण में सहयोग करे। वही कुछ भंडारा आयोजक स्वच्छता को लेकर एकदम लापरवाह दिखे। डस्टबिन का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। और दोने पत्तल बिखरे पड़े थे। प्रसाद पैरो के नीचेआ रह था। हलाकि ध्यान दिलाने पर आगे से ऐसा ना करने संकल्प किये।

अभियान के अंतर्गत अभी तक लगभग सैकड़ो भंडारा आयोजकों को प्रत्यक्षतः अभियान से जोड़ा गया है और शहर में भंडारों की स्वच्छता एवं व्यवस्था चर्चा का विषय बनी है। आयोजकों से आग्रह है कि वे अपने भंडारे पर अच्छे कोटेशन लिखे, डस्टबीन रखे, कूड़े को बोरे में भर कर मुँह बांध दे और स्वच्छता का वीडियो बना कर भी भेजे जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, सेवा जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़ कर मङ्गल का मानवर्द्धन करने वाले आयोजकों का सार्वजानिक अभिनन्दन भी किया जायेगा।

Leave a Comment