बड़ा मंगल 2022

ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलो को बड़ा मंगल कहते है।

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 2022  में  17 मई से जेठ शुरू हो रहा है और  14  जून 2022  को जेठ समाप्त हो रहा है। 17 मई को ज्येष्ठ मास की पहली तिथि को मंगल का ही दिन है। इसी दिन से बड़े मंगल की शुरूआत हो रही है। 

जेठ का पहला बड़ा मंगल 17 मई को पड़ेगा। इसे लेकर भक्तो एवं मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है और संकट हरने वाले को हुनमान कहते है।

राम के अनन्य भक्त हनुमान जी संकट हरने वाले देवता माने जाते है। संकट कैसा भी पर हनुमान जी उसे पल भर में दूर करने की क्षमता रखते है। किन्तु भक्ती, श्रद्धा और प्रीति वैसी ही होना चाहिए जैसी हनुमान जी रामचन्द्र जी से करते थे। जहां न कोई स्वार्थ है, न आडम्बर, न आकांक्षा न किसी भी प्रकार की आशंका जॅहा है सिर्फ प्रेम व पूर्ण समर्पण की भक्ति है।

0
बड़े मंगल होंगे 2022 में

Leave a Comment