मुंबई में भी मना पहला बड़ा मंगल २०२१

जेठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर मंगलमान अभियान के तहत लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर मंगल मान अभियान की टीम और लखनऊ नगर निगम द्वारा ई भंडारा मोबाइल वैन के जरिया लखनऊ के अनेक स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। जैसे कि मंगलमान अभियान का लक्ष्य है हर दिन मंगल हो ,हर मंगल बड़ा मंगल हो ,बड़े मंगल से राष्ट्र मंगल हो और इस लखनऊ की प्राचीन प्रथा को प्रदेश के बाहर और देश विदेशों तक पहुंचाया जाए, इसी क्रम में इस वर्ष प्रथम बड़े मंगल पर प्रो.अनुप.बी.मिश्रा और उनकी बहन प्रीति.बी.मिश्रा के द्वारा मुंबई में भी बड़े मंगल के उपलक्ष्य में लोगों को प्रसाद के रूप में आयुर्वेदिक काढ़ा दिया गया और लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस प्राचीन प्रथा के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक थे और कई लोगों ने इसे आगे विस्तार देने का प्रण भी किया ।

Leave a Comment