कोरोना के काल में जब देश अनलॉक होने की प्रक्रिया से गुजर रहा है और बहार निकलने की आवश्यकता हो रही है , संक्रमण का खतरा पहले से कही ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अपनी सुरक्षा अपने को ही करना है। एक तो प्रयास करे कि जितना हो सके कम से कम बाहर निकले और जब भी निकले तो मास्क जरूर लगाये।
प्रतिरोधक क्षमता
को
बढ़ाने
के
लिए
अच्छे
खान
पान
के
साथ
व्यायाम योग
नियमित
करे
और
आयुर्वेदिक काढ़े
का
उपयोग
करे
जिससे
प्रतिरोधक क्षमता
मजबूत
हो।
मंगलमान कार्यकर्त्ता आज
एल
डी
ए
कॉलोनी,
कानपुर
रोड,
लखनऊ
स्थित
ज्योतीबा फुले
जोनल
पार्क
में
यही
संदेश
देते
हुए
और
मंगल
प्रसाद
के
रूप
में
प्रतिरोधक क्षमता
वर्द्धक आयुर्वेदिक काढ़े
का
वितरण
किये।
मंगलमान, मंगल
भाववर्धन का
अभियान
है।
इसका
उद्देश्य हर
दिन
को
मंगल,
हर
मंगल
को
बड़ा
मंगल
और
बड़ा
मंगल
से
राष्ट्र मंगल
करना
है।
वर्तमान समय
में
कोरोना
के
विरूद्ध जनजागरण मंगलकार्य है।
इसी क्रम
में
दिनांक-
16.06.2020 (मंगलवार)
समय-
प्रातः
5-7
स्थान-
जोनल
पार्क,
निकट
राम
मनोहर
लोहिया
लॉ
यूनिवर्सिटी, एल
डी
ए
कॉलोनी,
लखनऊ
पर
जनजागरण के
साथ
मंगल
प्रसाद
के
रूप
में
प्रतिरोधक क्षमता
वर्धक
आयुर्वेदिक काढ़े
का
वितरण
किया
गया।
जोनल
पार्क
में
सुबह
सुबह
सैकड़ो
की
संख्या
में
सभी
आयु
वर्ग
के
लोग
टहलने
आते
है
और
योग
व्यायाम करते
है।
उक्त
जनजागरण एवं
काढ़ा
वितरण
का
कार्य
अंकित
पांडेय,
आलोक
दीक्षित, पंकज
मिश्रा,
अनूप
मिश्रा,
ओम
प्रकाश
विश्वकर्मा आदि
कार्यकर्ताओ के
द्वारा
किया
गया।
मंगलमान अभियान
से
www.mangalman.in
पर
या
फिर
व्हात्सप्प नंबर
– 9415755950 से जुड़ा जा
सकता
है।