चौथे बड़ा मंगल पर होगा अभूतपूर्व ई-भण्डारा

दिनांक 02.06.2020 पड़ने वाला मंगल 2020 के ज्येष्ठ मास का अंतिम बड़ा मंगल होगा। मंगलमान अभियान के अंतर्गत ई भंडारे को अभूतपूर्व बनाने के लिए मंगलमान टीम ने लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी के संरक्षणत्व में अनेक तैयारियां की है। इस बार ई भंडारों का प्रसाद शहर के 151 स्थानों पर वितरण की योजना बनायी गयी है। ये केंद्र लखनऊ नगर में चारो ओर बनाये गए है। रविवार को मंगलमान अभियान की एक बैठक में इस संबंध में तैयारियों का व्योरा लिया गया जिसका आयोजन ऑनलाइन माध्यम से हुआ। स्थानों पर प्रसाद का वितरण होना है उसकी लिस्ट मंगलमान डॉट इन वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है ।

इसके अतिरिक्त श्रमिक बंधुओं के आगमन स्थल रेलवे स्टेशन चारबाग एवं आई आई एम के पास सीतापुर रोड पर भी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

मंगलमान टीम ने इसे अभूतपूर्व बनाने के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली है इस बार प्रसाद मंगलमान छपे हुए डिब्बो में पैक करके वितरित किया जाएगा। सभी वितरण केंद्रों पर तीन-तीन स्वयंसेवक होंगे जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करते हुए प्रसाद का वितरण करेंगे साथ ही साफ़ सफाई, पर्यावरण, कोरोना से बचाव के प्रति भी लोगों को जागरूक करेंगे।

इस बार प्रसाद में पुड़ी, बूंदी, लड्डू एवं आरोग्य वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया जा रहा है।
प्रसाद का निर्माण स्वच्छता एवं पवित्रता के साथ आध्यात्मिक परिसर में हो रहा है। ई भंडारे से अभी तक सैकड़ों आयोजक जुड़ गए हैं। जुड़ने वालों में लखनऊ के बाहर के भी अनेक आयोजक हैं। मंगल को प्रातः 9:00 भोग लगाकर प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया जाएगा।इसके लिए पूर्व निर्धारित केंद्रों पर प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था मंगलमान द्वारा की गई है। साथ ही पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जायेगा।


मंगलमान के संयोजक डॉ राम कुमार तिवारी ने समस्त मंगलप्रेमी जनता से इस अभियान में जुड़ कर लखनऊ की बड़ा मंगल की परंपरा का विस्तार संपूर्ण विश्व में करने का आग्रह किया है। इस अभियान का फीडबैक डॉ राम कुमार को 9415755950 पर अथवा वेबसाइट www.mangalman.in पर जाकर दिया जा सकता है।

Leave a Comment