चौथे बड़े मंगल पर 250 से अधिक भंडारों पर स्वच्छता एवं पवित्रता का जागरण।

चौथे बड़े मंगल के अवसर पर भंडारों पर जाकर मंगलमान समिति के स्वयंसेवकों ने बड़े मंगल का मंगल सन्देश 250 से अधिक भंडारा आयोजकों और भक्तों के मध्य पहुंचाया और आयोजकों को अभियान से जोड़ा। आज जागरण का यह अभियान लखनऊ की सीमाओं से निकलकर बाराबंकी एवं उन्नाव तक भी पहुंचा। लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोंगो के द्वारा एवं जानकीपुरम, सेक्टर जी, सहारा एस्टेट रोड में ईसाई समुदाय द्वारा लगाये भंडारे भी अभियान से जुड़े।

जो भंडारा आयोजक रविवार तक मंगलमान पोर्टल से जुड़ गए थे उनका विवरण नगर निगम के साथ शेयर किया गया और स्वच्छता का आग्रह भी रहा। सदस्यों ने नगर निगम अधिकारियों से समन्यवय करते हुए जहां आवश्यकता थी वहां पर कूड़े का निस्तारण भी करवाया।

आयोजकों ने मंगलमान के अभियान को खुले दिल से सराहा और अपनी भी सहभागिता करने की इच्छा जताई। मंगलमान को जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। सभी वर्गों, पंथों, धर्मो के लोग इसे एक अनुकरणीय पहल एवं समय की माँग बता रहे है। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मंगल को इस अभियान से जुड़े कई आयोजक इस बार स्वतः ही अपने आस पास के कई भंडारों पर मंगल सन्देश को लेकर पहुंचे। अनेक भंडारा आयोजकों ने अपने आयोजन के फोटोग्राफ्स भी भेजे है। जिसमे आयोजन के दौरान स्वच्छता, व्यवस्था, अनुशासन, पवित्रता की झलक मिलती है। आयोजन के पश्चात् स्थल पर झाड़ू लगाकर की सफाई के वीडियो भी भेज रहे है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मंगलमान अभियान अपना मंगल सन्देश पहुचाने में सफल हो रहा है।

www.mangalman.in पोर्टल पर आज के आयोजनों के फोटोग्राफ्स और डिटेल्स अपलोड किये जा रहे है। आयोजक भी हमारे फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते है। अनेक स्थानों पर आयोजकों का वीडियो सन्देश भी रिकॉर्ड किया गया जिसे यूट्यूब चैनल पर एवं पोर्टल पर डाला जा रहा है। अभियान को आगे बढ़ाने में जिस प्रकार से सहयोग प्राप्त हो रहा है वह निश्चित ही अभियान को अपने लक्ष्य तक पहुचायेगा।

संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभियान को अगले चरण में ले जाने का भी आवाहन किया जिसमें लखनऊ के जन सामान्य को इससे जोड़ा जाएगा। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने अभियान की प्रसंशा करते हुए इसे लखनऊ की जनता से जुड़ने का आह्वान किया है।

आज के अभियान में सर्व श्री डॉ हरमेश चौहान, प्रशांत भाटिया, ललित जी, राघवेंद्र जी, गणेश ताम्रकर जी, अरविन्द जी, इंद्रेश जी, मनोज जी, अरुणेंद्र जी, धीरज जी, नवीन जी, आशुतोष जी, अवधेश जी, अहिखर जी, कपिल जी, नवल जी, संतोष जी, आलोक जी, आर के गुप्त जी, मनुज जी, अनूप जी, पंकज जी, अभिषेक जी, आदित्य जी, सुरेश जी, शेषनाथ जी, शुभम जी, सुरेंद्र जी, उमा शंकर जी, विनय जी, बृजनंदन जी, सतीश जी, शशांक जी, राजेंद्र जी, अजय जी, त्रिभुवन जी, हर्ष जी, अमितेश जी, अमर जी, बृजेश जी, अखंड जी, नानक जी, प्रकाश जी, पवन जी, आकाश जी, आदर्श जी, संजय जी, रूपेह जी, रवि जी आदि कार्यकर्ताओ की महती भूमिका रही।

Leave a Comment