मंदिरों में बँटे अब यही प्रसाद,
एक पौधा और थोड़ी सी खाद
हर मस्जिद से यही अजान,
दरख्त लगाए हर इंसान।
अब गूंजे गुरूद्वारों में वानी,
दे हर बंदा पौधों को पानी।
सभी चर्च दें अब ये शिक्षा,
पौधारोपण यीशु की इच्छा।
“नित हो रहीं हैं सांसें कम!
आओ पेड़ लगाऐं हम!
पेड़ लगाये जीवन बचायें!
यह संदेश जन-जन तक पंहुचाये !