आईटी से लैस युवा शक्ति बढ़ाएगी मंगल का मान

तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर लखनऊ की युवा शक्ति मंगल का मान वर्धन करने के अपने मिशन पर निकलेगी और बड़े मंगल के मंगल सन्देश को विस्तार देगी।

मंगलमान टीम की बैठक में यह निर्णय लिया गया. लखनऊ को कुल चार भागों (उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम ) में बाँट कर कार्य योजना बनाई गयी जिससे आसानी से अधिकतम भंडारों तक सन्देश को पहुंचाया जा सके.

जिन भण्डारो का विबरण रविवार तक प्राप्त हो गया था उनकी सूची नगर निगम अधिकारीयों के साथ भी साझा किया गया जिससे सफाई की व्यवस्था में नगर निगम अपनी भूमिका निभा सके और आयोजक स्वच्छ वातावरण में अपना आयोजन पूरा कर सके.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तीसरे मंगल के अभियान में बड़ी मात्रा में नवयुवक अपनी भूमिका निभा रहे है. अधिकांशतः युवक लैपटॉप सञ्चालन या मोबाईल रिकॉर्डिंग में निपुण है और आयोजकों के मध्य जाकर उनको मंगलमान पोर्टल से परिचित कराते हुए आयोजकों का मंगल सन्देश भी रिकॉर्ड करेंगे। सबसे अच्छी बात यह कि इस बार टोली में तमाम ऐसे भी लोग शामिल है जिनका संपर्क इस अभियान के माध्यम से ही आया है। इनमे स्पेक्ट्रम एडुकार्ट की टीम का योगदान महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment