सनराइज अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी ने बढ़ाया मंगल का मान

ज्येष्ठ महीने के द्वितीय मंगलवार के दिन सनराइज अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दिनांक 28-05-2019 को सायं 6 बजे बड़े मंगल भंडारे का आयोजन सनराइज अपार्टमेंट, सेक्टर पी, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड, लखनऊ पर किया गया।

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल प्रारंभ होने से पूर्व 20 मई को लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने ‘मंगलमान डॉट इन’ वेबसाइट का लोकार्पण किया था, जिसके माध्यम से भंडारा आयोजकों को अपना विवरण देने को कहा गया था। महापौर के अनुग्रह पर हमारे इस भंडारे का रजिस्ट्रेशन मंगलमान पोर्टल पर तुरंत उसी दिन करा दिया गया था।
रेजिस्ट्रेशन के बाद मंगलमान समिति के संयोजक डॉ राम कुमार तिवारी जी और उनकी टीम का भंडारे की स्वच्छता व पत्तल-डोने के लिये कूड़ादान लगाने संबंधी पूरा मार्गदर्शन मिला।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने आकर अपना बहुमूल्य समय दिया।
महापौर ने बड़े मंगल पर सनराइज के निवासियों एवं जनता से अपील की, भंडारो मे स्वच्छता का ध्यान रख सुधारे लखनऊ की सेहत, मंगलमान पोर्टल का उपयोग कर रखे मंगल का मान।
महापौर श्रीमती सन्युक्ता भाटिया ने ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर लखनऊ की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी भंडारा आयोजक भक्तो से अनुरोध है कि अपने -अपने भंडारा स्थल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे, भंडारे स्थल पर कूड़ेदान कि व्यवस्था भी रखे और प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्तो को दोना -पत्तल भी कूड़ेदान मे डालने का आग्रह करते हुए एक स्वयंसेवक कि ड्यूटी इसी पर लगाए | साथ ही अपने भंडारे को मंगलमान पोर्टल से रजिस्टर जरूर करे एवं पोर्टल का उपयोग करते हुए उसपर भंडारे स्थल का फोटो अवश्य अपलोड करे। महापौर ने आगे कहा कि व्यवस्थित भंडारा आयोजन कर सबके समक्ष अपना उदाहरण अवश्य पेश करें, जिससे औरों को प्रेरणा प्राप्त हो सके।

महापौर ने आगे कहा कि जो रखेगा मंगल का मान हम करेंगे उसका सम्मान को आगे भी जारी रखा जाएगा, मुझे जब भी जानकारी मिलेगी कि जिसने भी अपने भंडारा स्थल की सफाई की विशेष रूप से व्यवस्था कर उसमे कुछ अभिनव प्रयोग किए है तो मै व्यक्तिगत रूप से उसको सम्मानित करने का प्रयास करूंगी।

इसी क्रम मे संयुक्ता भाटिया ने बडे मंगल के अवसर पर लगाए गए भंडारे में दिए गए स्वच्छता के सामाजिक संदेशों और स्वच्छता के प्रयासों को लेकर आयोजकों का अभिनंदन किया, साथ ही इस उपक्रम के लिए आयोजकों की जमकर तारीफ भी की थी।
सनराइज अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रभप्रीत सिंह(पत्रकार), आलोक भदौरिया, गौरव चौरसिया व मनोज सक्सेना ने महापौर का स्वागत किया। अध्यक्ष श्री प्रभात अग्रवाल, सचिव श्री नितिन जायसवाल, कोषाध्यक्ष श्री चन्द्रपाल सिंह व बी0के0भट्टाचार्य जी ने मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। सोसाइटी की महिला मंडल ने शॉल देकर महापौर को सम्मानित किया।

One Thought to “सनराइज अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी ने बढ़ाया मंगल का मान”

  1. agarwalagro

    Excellent Arrangements… Special Thanks to Team Leader Shri Gaurav Chaurasia Ji Supported by entire SAWS management group and all Sunrise Residents. Hope to have much more additions next time.
    Prabhat Chandra Agarwal,
    President,
    Sunrise Apartment Welfare Society (SAWS)
    Mansarovar Yojana, Sector-P, Kanpur Road, Lucknow – 226012

Leave a Comment