दूसरे बड़े मंगल के अवसर पर भंडारों पर जाकर आज मंगलमान समिति के स्वयंसेवकों ने बड़े मंगल का मंगल सन्देश भंडारा आयोजकों और भक्तों के मध्य पहुंचाया।
लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण किया था जिसके माध्यम से भंडारा आयोजकों को अपना विवरण देने को कहा गया था। जिन भंडारा आयोजकों का विवरण रविवार सायं तक प्राप्त हुआ उन स्थानों पर नगर निगम से समन्यवय कर सफाई की व्यवस्था भी की गई।
मंगल मान समिति के संयोजक डॉ राम कुमार कुमार तिवारी ने बताया कि 100 से अधिक भंडारों पर जाकर कार्यकर्ताओं ने आयोजकों से संपर्क और संवाद स्थापित किया। कई स्थानों पर महिलाओं और युवाओं की अच्छी भागीदारी देखने को मिली। सदस्यों ने आग्रह किया कि आप जिसे प्रसाद समझकर ग्रहण कर रहे हैं उस प्रसाद को नीचे मत गिरने दे। उसे सही स्थान पर डालें और अन्न की बर्बादी को भी रोके। वितरकों से भी आग्रह किया गया कि वह थोड़ा थोड़ा प्रसाद ही दें प्रसाद ही दें जिससे प्रसाद की बर्बादी ना हो। सदस्यों ने नगर निगम अधिकारियों से समन्यवय करते हुए जहां आवश्यकता थी वहां पर कूड़े का निस्तारण करवाया।
आयोजकों ने मंगलमान के अभियान को खुले दिल से
सराहा और अपनी भी सहभागिता करने की इच्छा जताई।मंगलमान को जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। सभी वर्गों, पंथों, धर्मो के लोग इसे एक अनुकरणीय पहल बता रहे है। प्रथम मंगल को इस अभियान से जुड़े कई आयोजक इस बार स्वतः ही अपने आस पास के कई भंडारों पर मंगल सन्देश को लेकर पहुंचे। अनेक भंडारा आयोजकों ने अपने आयोजन के फोटोग्राफ्स भी भेजे है। जिसमे आयोजन के दौरान स्वच्छता, व्यवस्था, अनुशासन, पवित्रता की झलक मिलती है। आयोजन के पश्चात् स्थल पर झाड़ू लगाकर की सफाई के वीडियो भी भेज रहे है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मंगलमान अभियान अपना मंगल सन्देश पहुचाने में सफल हो रहा है।
mangalman.in पोर्टल पर आज के आयोजनों के फोटोग्राफ्स और डिटेल्स अपलोड किये जा रहे है। आयोजक भी हमारे फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते है। आयोजकों से 1 मिनट का एक वीडियो सन्देश भी बना कर देने का आग्रह है जिसे यूट्यूब चैनल पर एवं पोर्टल पर डाला जा रहा है। अभियान को आगे बढ़ाने में जिस प्रकार से मिडिया के बन्धुओ का सहयोग प्राप्त हो रहा है वह निश्चित ही अभियान को अपने लक्ष्य तक पहुचायेगा।