महापौर ने आदर्श भंडारा के आयोजकों का सम्मान किया

महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने विनय खंड 4 में डॉ मयंक कान्त और टीम के द्वारा प्रथम मंगल के अवसर पर लगाए गए भंडारे में दिए गए सामाजिक संदेशों और स्वच्छता के कारण आयोजकों की जम कर तारीफ की और आग्रह किया कि मंगलमान अभियान ज़े जुड़ कर इसे सफल बनाने में मदद करे। भंडारे का आयोजन डॉ मयंक कान्त एवं उनकी टीम ने किया था। इस अवसर पर इस टीम के पूनम वर्मा, उत्तम शर्मा और अन्य सदस्य रहे।
ज्ञातव्य है कि कल लखनऊ के महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण किया था जिसके माध्यम से भंडारा आयोजकों को अपना विवरण देने को कहा गया था। जिन भंडारा आयोजकों का विवरण समय से प्राप्त हुआ उन स्थानों पर नगर निगम की ओर से विशेष सफाई की व्यवस्था भी की गई।
मंगलमान समिति के स्वयंसेवक जन जागरण करते हुए स्वच्छता और पर्यावरण के मुद्दे को भंडारा आयोजकों और भक्तों के मध्य पहुंचा रहे है।
श्रीमती भाटिया ने कहा कि जब उन्हें मंगलमान टीम के माध्यम से यहां पर लगे भंडारे का पता चला तो उन्होंने इनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की । और इनका अभिनन्दन करने यहां आयी है। इनके यहां पर ना केवल सफाई की सुंदर व्यवस्था मिली अपितु अन्य प्रकार के सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे जैसे जैसे स्वच्छता पर्यावरण जल संरक्षण इत्यादि पर भी अच्छे-अच्छे कोटेशन लगे मिले। महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी भागीदारी देखने को मिली। उन्होंने सदस्यों से आयोजन के बारे में सविस्तार चर्चा भी किया और इस अभियान से जुड़ कर इस प्रकार की व्यवस्था के लिए सबसे आग्रह करे। प्रसाद को नीचे मत गिरने दे और अन्न-जल की बर्बादी को भी रोके।
गत्ते के छोटे छोटे डिब्बे , बोरे, डस्टबीन रख लेंगे और अगर भक्तों से अनुरोध करते रहेंगे तो निश्चित रूप से ना ही प्रसाद बर्बाद होगा और ना ही स्वच्छता में कोई कमी आएगी।
महापौर ने बताया कि जिन आयोजकों का विवरण www.mangalman.in के माध्यम से रविवार तक प्राप्त हो जाएगा उन स्थानों पर नगर निगम के सहयोग से अच्छी व्यवस्था का प्रयास समिति करेगी।
इस अवसर पर मंगलमान टीम के डॉ राम कुमार तिवारी, श्री ललित श्रीवास्तव, श्री प्रशांत भाटिया, डॉ अनूप मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Comment