पहले बड़े मंगल की प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति- दिनांक 21.05.2019

बड़े मंगल पर मंगलमान टीम का जनजागरण

बड़े मंगल के भंडारों पर जाकर आज मंगलमान समिति के स्वयंसेवकों ने जन जागरण करते हुए स्वच्छता और पर्यावरण के मुद्दे को भंडारा आयोजकों और भक्तों के मध्य पहुंचाया।
ज्ञातव्य है कि कल लखनऊ के महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण किया था जिसके माध्यम से भंडारा आयोजकों को अपना विवरण देने को कहा गया था। जिन भंडारा आयोजकों का विवरण कल सायं काल तक प्राप्त हुआ उन स्थानों पर नगर निगम की ओर से विशेष सफाई की व्यवस्था भी की गई।

मंगल मान समिति के संयोजक डॉ राम कुमार कुमार तिवारी ने बताया कि क्योंकि समय कम था इस कारण अधिक लोग अपना विवरण नहीं दे पाए। समिति के कार्यकर्ताओं ने 25 टीमों के माध्यम से पूरे लखनऊ में लगने वाले भंडारों पर जाकर आयोजकों और भक्तों के मध्य जन जागरण का कार्य किया। कार्यकर्ताओं ने आयोजकों से संपर्क और संवाद स्थापित किया और जहां जहां डस्ट बीन इत्यादि नहीं रखे थे वहां आयोजकों से जब इसपर चर्चा हुई तो कई स्थानों पर आयोजकों ने तुरंत व्यवस्था की। ऐसा अनुभव आया कि आयोजक भोजन, प्रसाद, टेंट आदि की व्यवस्था में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वे दोने पत्तल गिलास इत्यादि के निष्पादन के बारे में विचार ही नहीं करते हैं और उन्ही स्थानों पर गन्दगी दिखती है । वहीं पर कुछ भंडारे ऐसे भी मिले जिनसे समिति के सदस्यों ने पूर्व में बात कर ली थी और वहां पर ना केवल सफाई की सुंदर व्यवस्था मिली अपितु अपितु अन्य प्रकार के सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे जैसे जैसे स्वच्छता पर्यावरण जल संरक्षण इत्यादि पर भी अच्छे-अच्छे कोटेशन लगे मिले। कई स्थानों पर महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी भागीदारी देखने को मिली। सदस्यों ने आग्रह किया कि आप जिसे प्रसाद समझकर ग्रहण कर रहे हैं उस प्रसाद को नीचे मत गिरने दे। उसे सही स्थान पर डालें और अन्न की बर्बादी को भी रोके। वितरकों से भी आग्रह किया गया कि वह थोड़ा थोड़ा प्रसाद ही दें प्रसाद ही दें जिससे प्रसाद की बर्बादी ना हो। आयोजकों ने मंगलमान के अभियान को खुले दिल से सराहा और अपनी भी सहभागिता करने की इच्छा जताई।

नगर निगम की गाड़ियां भी दिन भर कूड़े के निस्तारण के लिए दौड़ती रही और और सदस्यों ने अधिकारियों से समन्यवय करते हुए जहां आवश्यकता थी वहां पर कूड़े का निस्तारण करवाया। शाम को 4:00 बजे सभी टीमें अपने अपने क्षेत्रों से वापस लौट कर एक साथ साथ एक साथ साथ बैठी और दिन भर के अपने अनुभव को एक दूसरे के साथ दूसरे के अपने अनुभव को एक दूसरे के साथ दूसरे को एक दूसरे के साथ शेयर किया। आज के अनुभव के आधार पर समिति इस अभियान को और गति देते हुए अगले मंगल तक और अधिक भंडारा आयोजकों तक पहुंचने की योजना बना रही है।

जिन आयोजकों का विवरण रविवार तक प्राप्त हो जाएगा उन स्थानों पर नगर निगम के सहयोग से अच्छी व्यवस्था का प्रयास समिति करेगी। समिति के संयोजक डॉ राम कुमार कुमार तिवारी कहते हैं कि मंगल का भाव भक्तों के हृदय में है वह अच्छी भावना से भंडारों को लगाते हैं केवल इतना करने की जरूरत है वे भंडारे की प्लानिंग करते समय ही स्वच्छता का ध्यान भी बना ले का ध्यान भी बना ले। गत्ते के छोटे छोटे डिब्बे डिब्बे छोटे डिब्बे डिब्बे , बोरे, डस्टबीन रख लेंगे और अगर भक्तों से अनुरोध करते रहेंगे तो निश्चित रूप से ना ही प्रसाद बर्बाद प्रसाद बर्बाद होगा और ना ही स्वच्छता में कोई कमी आएगी कोई कमी आएगी। परंतु अगर हम व्यवस्था करके नहीं देंगे तो निश्चित तौर पर भक्तजन इधर उधर उधर प्रसाद को फेकेंगे और जिस पूण्य के लिए हम भंडारा लगा रहे हैं वह प्रसाद पैरों के नीचे आने से उल्टा ही प्रभाव पड़ेगा इसलिए उन्होंने आयोजकों का ध्यान अन्न की बर्बादी के साथ प्रसाद की पवित्रता की ओर भी आकर्षित किया। mangalman.in पोर्टल पर आज के आयोजनों के फोटोग्राफ्स और डिटेल्स अपलोड किये जा रहे है। आयोजक भी हमारे फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते है। अभियान को आगे बढ़ाने में जिस प्रकार से पूरी मिडिया का सहयोग प्राप्त हो रहा है वह निश्चित ही अभियान को अपने लक्ष्य तक पहुचायेगा।

Leave a Comment