राष्ट्रीय एकता मिशन मानना है कि राष्ट्र की उन्नति के लिए सभी को निहित स्वार्थो को छोड़ जाति – भाषा -धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र देवो भवः की भावना से कार्य करना चाहिए। मिशन अपने अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से इसी भाव का जागरण कर रहा है.
मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरमेश चौहान ने कहा कि मिशन पूरी ताकत इस अभियान में लगाएगा। भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। अतः भंडारे की परंपरा प्राणी मात्र की सेवा का सर्वोत्तम साधन है। यही कारण है कि सभी मत- पंथ- संप्रदाय, जाति- बिरादरी और आयु वर्ग के लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। जिस प्रकार यह कार्यक्रम लोकप्रिय हो रहा है और धीरे-धीरे लखनऊ की सीमाओं से बाहर निकल कर कर कर आसपास के जिलों में भी लोकप्रिय हो रहा है, निश्चित ही यह लखनऊ वासियों के लिए बहुत गर्व का विषय है।