मंगलमान अभियान की प्रेस वार्ता में मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सभी भंडारा एवं प्याऊ आयोजकों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली पॉलिथीन जैसी चीजों का प्रयोग ना करें स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। अतः भंडारे के आसपास के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। भक्तजनों को भी दोने, पत्तल, गिलास निर्धारित स्थान पर ही फेकने चाहिए। अच्छा रहेगा कि आयोजन स्थल पर बोरे का प्रयोग किया जाये और भर जाने पर मुह बांध दिया जाय। नगर निगम की गाड़ी उसे निर्धारित स्थान से उठा कर निष्पादन का कार्य करेगी। लखनऊ नगर निगम कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर है। जिन आयोजकों का विवरण मंगलमान वेबसाइट के माध्यम से समय से प्राप्त हो जायेगा नगर निगम उन स्थलों की सफाई व्यवस्था का समुचित व्यवस्था करने का प्रयास करेगा।