ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले प्रथम मङ्गल को ही “बड़ा मङ्गल” कहते हैं।

वर्ष २०२१ में ज्येष्ठ का प्रथम मङ्गलवार ०१ जून को पड़ रहा है। इस दिन को लखनऊवासी बड़े ही धूम धाम से श्रद्धा पूर्वक “बड़ा मंगल” के रूप में मनाते है।

This image has an empty alt attribute; its file name is hanuman-3-300x165.jpg

इस बार का “प्रथम बड़ा मंगल” कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को पड़ रहा है जिसमें चंद्र धनु राशि में स्थित है एवं धनिष्ठा नक्षत्र होने के कारण अत्यंत ही शुभ योग प्रवर्तक है। पूजन के लिए शुभ योग 13 मई रात्रि 1:39 तक है। इस योग से देश का धन यश और कीर्ति बढ़ेगी। न्याय /कानून की महत्ता स्थापित होगी और प्राचीन मान्यताओं पर विश्वास बढ़ेगा। पारिवारिक मर्यादा का पालन और सात्विक गुणों की प्रधानता बढ़ेगी। इस प्रकार यह मंगल जहां एक और व्यक्तिगत एवं पारिवारिक सुख-समृद्धि के लिए शुभ संयोग लिए हुए हैं वहीं दूसरी ओर विश्व शांति और सुरक्षा के लिए भी अत्यंत ही मंगलकारी है।

कोरोना की महामारी के कारण आज पूरा विश्व जिस त्रासदी से गुजर रहा है उसमें बजरंगबली का पूजन अर्चन निश्चित ही विघ्न नाशक और संकट मोचक होगा।

ऐसी जनश्रुति व प्रमाण मिलते हैं कि हनूमानजी उन सात चिरजीवियों में से एक हैं जिन्हें अमर होने का वरदान प्राप्त है-

अश्वत्थामा बलिर्व्यासो हनूमांश्च विभीषणः।
कृपः परशुरामश्च सप्तैते चिरजीविनः ॥

इस तरह श्री हनूमानजी विशेष रूप उन सात पवित्र देवताओं में से हैं सशरीर युगों-युगों से इस पृथ्वी पर विद्यमान हैं।

ऐसे में बजरंगबली के इस पावन पर्व पर उनकी विधि-विधान से पूजा करने पर सुख-समृद्धि और आशीर्वाद प्राप्त होता हैं।