२०२१ में ज्येष्ठ का दूसरा बड़ा मंगल ०८ जून २०२१ को पड़ रहा है।

इस दिन जेष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और चंद्र मेष राशि में है। भरानी नक्षत्र होने के कारण इस दिन आयुष्मान योग बन रहा है जो उस दिन पूरे दिन और रात रहेगा। इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पर धन संपदा की वृद्धि, सुखमय जीवन और सुख समृद्धि की प्राप्ति का योग है। समाज एवं राष्ट्र जीवन में सूचना एवं संचार क्रांति का विशेष योग प्रवर्तक है। यह लंबी आयु प्रदान करने वाला और सुख समृद्धि में वृद्धि करने वाला मंगल है।

इस दिन की पूजा अर्चना निश्चित ही व्यक्ति से लेकर राष्ट्र तक के जीवन में सुख समृद्धि और आरोग्य को उत्पन्न करने वाला है।

इस दिन श्री हनूमानजी को पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ चना, गुड़, मीठी पूड़ी आदि का प्रसाद का भण्डारा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस दिन अन्न दान और जल दान का विशेष महत्त्व है।