बड़े मंगल जैसी नायाब लखनवी परंपरा पर प्रत्येक नगरवासी को गर्व है।  यह परंपरा सामाजिक समरसता और सामाजिक सद्भाव का एक अद्वितीय उदाहरण है। समय के साथ साथ यह परंपरा और भी बलवती होती जा रही है। प्रत्येक गली चौराहे पर लगने वाले भंडारे प्याऊ इसकी गाथा खुद ही खुद बयां कर रहे है। इसमें  लोक जन की भागीदारी स्वतःस्फूर्त होती है।

आजकल अनेक भंडारे प्रसाद वितरण के साथ साथ सामाजिक सरोकार के अनेक मुद्दों यथा जल संरक्षण, पर्यावरण  संरक्षण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, स्वस्थ्य समाज आदि पर भी लोक जागरण का सन्देश देते देखे जा सकते है।

जिस प्रकार से लखनऊ वासियों का मंगल संकल्प कम से कम बड़े मंगल के दिन सभी प्राणियों की आत्मा को तृप्त करता है।  इसी प्रकार हमारा सामूहिक संकल्प लखनऊ को अनेक समस्याओ से मुक्ति दिला सकता है. आवश्यकता है बस एक मंगल संकल्प की.

 

अपना मंगल सन्देश ऑडिओ / विडिओ फॉर्मेट में हमारे व्हाट्सअप नंबर 8652146768 पर भेजने का कष्ट करे.