मंगलमान पोर्टल बड़े मंगल से जुड़े सभी पहलुओं के लिए एक सुलभ प्लेटफॉर्म की तरह है. कोई भी आयोजक इस पर आकर अपने आयोजन की जानकारी दे सकता है और इस अभियान से जुड़ सकता है. वहीँ ऑफलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपना विवरण और मंगल सन्देश नोट कराया जा सकता है. जिन आयोजनों की जानकारी आयोजन के दिन २ दिन पूर्व तक उपलब्ध होगी उन स्थलों की स्वच्छता व्यवस्था के लिए भी समिति नगर निगम से समन्यवय स्थापित कर बेहतर व्यवस्था हेतु आग्रह करेगी ताकि आयोजनकर्ता स्वच्छ वातावरण में अपना आयोजन पूर्ण कर सके।

हम सभी आयोजकों से इस मंगल कार्य में ऐसी वस्तुओ का प्रयोग न करने का आग्रह करते है जो पर्यावरण के लिए अहितकारी हो.