बड़े मंगल की अनुपम परंपरा हम सभी के लिए गर्व का विषय है. यह सामाजिक समरसता और सद्भाव का अद्वितीय उदाहरण है. मंगलमान इस परम्परा के सुदृढ़ीकरण और इसे वैश्विक पटल पर लाने को प्रयासरत है. इस पोर्टल का उद्देश्य इस मंगल कार्य में अर्पित पुष्पों को एक सूत्र में पिरोना है. मंगलमान समिति सभी भक्तों एवं भण्डारा / प्याऊ आयोजकों से इस अभियान से जुड़ने का आवाहन करती है.

(जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

आपसे आग्रह है कि अपने आयोजनों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वस्थ्य जीवन जैसे सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर सकारात्मक सन्देश से संवर्धित करे और सम्बंधित समाचार अधिकाधिक प्रिंट और सोशल मिडिया पर शेयर करे जिससे लखनऊ की यह मिठास दूर-दूर तक जाये।