बड़े मंगल की परंपरा लखनऊ नगर एवं नगरवासियों के लिए गर्व एवं अभिमान का विषय है।

धर्म जागरण के इस कार्य को और प्रभावी बनाने और इस शक्ति का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करने के उद्देश्य से लखनऊ नगर निगम, लखनऊ एवं बड़ा मंगल आयोजक समन्यवय द्वारा एक मंगलमान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।  यह कार्यक्रम लखनऊ की इस नायाब परंपरा के सुदृढ़ीकरण एवं संवर्धन का कार्यक्रम है।  यह नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी भंडारों के लगाने वालों के अभिनन्दन का कार्यक्रम है ताकि लखनऊ के अभिमान बड़े मंगल का मान बढ़ाने वालों का उत्साह वर्धन किया जा सके।